काशी पहुंचे सीएम योगी, पीएम आगमन को लेकर तैयारियों का जायज़ा

स्वदेशी टाइम्स, वाराणसी: पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो अगस्त को आएंगे। उनकी जनसभा सेवापुरी क्षेत्र में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को इसी तैयारियां परखने पहुंच गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो अगस्त को प्रस्तावित दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियां परखने काशी पहुंच गए। सोमवार की शाम मुख्यमंत्री जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। इसमें शिलान्यास और लोकार्पण वाली विकास परियोजनाओं की सूची तैयार की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी श्री काशी विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन भी करेंगे। पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल की एक-एक तैयारी देखेंगे। जनसभा में आने वाले 80 हजार लोगों के लिए बनाई जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी लेंगे। सुरक्षा, पार्किंग स्थल, पेयजल, यातायात सहित सभी बिंदुओं पर दिशा-निर्देश देंगे।