प्रयागराज: पीडीए ने पार्किंग स्थल में चल रहे होटल-रेस्तरां और लाइब्रेरी को किया सील

स्वदेशी टाइम्स, प्रयागराज : प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के सबसे पॉश इलाके सिविल लाइन में संचालित कई होटल और रेस्टोरेंट को सील कर दिया है। इनमें होटल लीगेसी और होटल अंबा पैलेस शामिल हैं। आरोप है कि होटल की बेसमेंट पार्किंग में रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था। प्राधिकरण के संज्ञान में मामला आने पर यह कार्रवाई की गयी है।