कारगिल विजय दिवस पर FTA को लेकर पीयूष गोयल का बयान, बोले- ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है’

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; देश भर में करगिल विजय दिवस की वर्षगांठ को गर्व और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने 1999 के करगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शनिवार को कहा कि, ‘हमने बार-बार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वाजपेई जी के समय हो , मोदी जी के समय सर्जिकल स्ट्राइक हो, एयर स्ट्राइक हो या अब ऑपरेशन सिंदूर. हमें अपनी सेना पर गर्व है.’

‘मोदी जी ने देशहित और जनहित को अपना मूलमंत्र माना’

पीएम मोदी इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ सर्वाधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बने, इस बार पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कहा कि, ‘मोदी जी ने देशहित और जनहित को अपना मूलमंत्र माना है. लगातार सबसे ज्यादा दिनों तक पीएम रहने में अब वो इंदिरा गांधी से आगे निकल गए हैं. वो देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं.’

‘मुक्त व्यापार समझौता भारत के किसानों के लिए फायदेमंद’

भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FAT) पर केंद्रिय मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी राय रखी, उन्होंने कहा कि, ‘भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मुक्त व्यापार समझौता भारत के किसानों, उद्यमियों, कामगारों, मछुआरों के लिए बड़ा लाभ देने का काम करेगा. आने वाले समय में अर्थव्यवस्था के लिए बहुत लाभ मिलेगा. ये समझौता एक विकसित देश के साथ हुआ है. बड़ी बात ये है कि इसे अपनी शर्तों पर किया गया है. इससे 99 फीसदी उत्पाद वहां ड्यूटी फ्री किए जा सकेंगे.

‘डेयरी सेक्टर समझौते से बाहर’

पीयूष गोयल ने आगे जानकारी दी कि, ‘इस समझौते में डेयरी सेक्टर को बाहर रखा गया है. वहां से आने वाले डेयरी पदार्थों पर आयात शुल्क लगता रहेगा. यानी कृषि क्षेत्र का बड़ा हिस्सा नहीं खोला गया. सभी संवेदनशील क्षेत्रों को सुरक्षित रखा गया है.कृषि और खाद्य प्रसंस्करण के 95 फीसदी उत्पादों पर यूके भेजने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा.’

‘कोल्हापुरी चप्पलों से होगा 8 से 10 हजार करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘जो भी सेक्टर लेबर इंटेंसिव है, उसको फायदा होगा. जैसे कोल्हापुरी चप्पल अकेले 8 से 10 हजार करोड़ रुपये का अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कर सकती है.’ इसके अलावा वहां नौकरी करने वाले लोगों के लिए उन्होंने कहा कि, ‘जो भी वहां नौकरी करने जाता है, वो तीन साल तक अपना पैसा भारत के प्रोविडेंड फंड में लगा सकेगा. उसका पैसा यहां सुरक्षित रहेगा.’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *