IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट ने रचा इतिहास, पिछले 77 सालों में पहली बार देखने को मिला ऐसा कारनामा

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; भारत इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में टॉप के चारो बल्लेबाज 70 प्लस की पारी खेलने में कामयाब रहे. इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पिछले 77 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब इंग्लैंड के टॉप क्रम के चारो बल्लेबाजों ने 70 प्लस रन बनाए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में जैक क्रॉली और बेन डकेट ने क्रमशः 84 और 94 रनों का योगदान दिया. इनके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आए ओली पोप ने भी अपने बल्ले की चमक बिखेरी और 128 गेंदों में 71 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. चौथे बल्लेबाज जो रूट रहे. 34 वर्षीय बल्लेबाज ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 248 गेंदों का सामना किया. इस बीच 60.48 की स्ट्राइक रेट से 150 रन बनाने में कामयाब रहे.
मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में टॉप क्रम के चार बल्लेबाज जिन्होंने खेली 70 प्लस की पारी
84 रन – जैक क्रॉली
94 रन – बेन डकेट
71 रन – ओली पोप
150 रन – जो रूट
मजबूत स्थिति में इंग्लैंड
मैनचेस्टर टेस्ट के तीन दिन समाप्त हो जाने के बाद इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. भारत को पहली पारी में 358 रनों पर समेटने के बाद मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. कप्तान बेन स्टोक्स 134 गेंद में नाबाद 77 और लियाम डॉसन 52 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद हैं. तीसरे दिन के समाप्ति तक इंग्लैंड की कुल बढ़त 186 रनों की बढ़त है.