वॉर 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर ने दिखाया जबरदस्त एक्शन

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; भारतीय सिनेमा के दो बड़े सितारों, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर, की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म के जरिए पहली बार दो सुपरस्टार्स एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. इसी बीच अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया है, जिसमें ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं ट्रेलर देखने के बाद फैंस और ज्यादा उत्साहित हो गए हैं.

‘वॉर 2’ यशराज फिल्म के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करते हुए नजर आ रहे हैं. वह फिल्म में निगेटिव रोल में दिखेंगे. जबकि ऋतिक एक बार फिर रॉ एजेंट कबीर के किरदार में ही दिखाई दे रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. ‘वॉर 2’ हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

गौरतलब है कि वॉर 2 भारत में डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बनेगी, जो भारत में सिनेमाई कहानी कहने और दर्शकों के अनुभव को एक नया मुकाम देगी. यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में नॉर्थ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड अरब अमीरात, सऊदी अरब, कुवैत सहित दुनियाभर के कई बाजारों में डॉल्बी सिनेमा साइट्स पर रिलीज की जाएगी.

बता दें, वॉर 2 की रिलीज से पहले कियारा आडवाणी बेटी की मां बनी हैं. वहीं यह उनके मां बनने के बाद पहली फिल्म होने वाली है, जिसे लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *