ऋषभ पंत ने फिर मचाया धमाल, रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ हासिल की खास उपलब्धि

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. वह भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने किसी और को नहीं बल्कि हाल ही में रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा है. ‘हिटमैन’ शर्मा ने देश के लिए 67 टेस्ट मैच खेलते हुए 116 पारियों में 88 छक्के लगाए थे, जबकि पंत के छक्कों की संख्या 89 हो गई है.

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का कारनामा पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. 46 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2001 से 2013 के बीच 104 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 180 पारियों में 91 छक्के लगाने में कामयाब रहे.

पंत के पास नंबर एक पर पहुंचने का मौका 

मौजूदा समय में वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा दोनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में पंत के बल्ले से भविष्य में तीन छक्के और निकलते हैं तो वह देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 भारतीय

91 छक्के – वीरेंद्र सहवाग
89 छक्के – ऋषभ पंत
88 छक्के – रोहित शर्मा
78 छक्के – एमएस धोनी
74 छक्के – रवींद्र जडेजा

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर 

बात करें ऋषभ पंत के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 47 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 82 पारियों में 44.29 की औसत से 3410 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम आठ शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *