सैयारा के शोर में रिलीज हुई बॉबी देओल की फिल्म हरि हर वीरा मल्लू , सिनेमाघरों में रिलीज होते ही लगी भीड़, फैंस मना रहे जश्न

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और बॉबी देओल स्टारर अपकमिंग पीरियड फिल्म ‘हरी हर वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में 24 जुलाई को रिलीज हो गई है. जबकि इन दिनों सिनेमाघरों में अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा की गूंज सुनने को मिल रही है. हालांकि सैयारा का हरी हर वीरा मल्लू पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है क्योंकि सिनेमाघरों में पहले ही दिन ऑडियंस और पवन कल्याण को चाहने वालों की भीड़ लगती दिखाई दे रही है. वहीं इसके चलते सोशल मीडिया पर दर्शकों ने हरि हर वीरा मल्लू का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रिव्यू भी आ गया है.

एक्स पर एक यूजर ने सिनेमाघरों के अंदर का नजारा दिखाया है. जहां दर्शकों का शोर और लोगों को जश्न मनाते हुए देखा जा सकता है.

दूसरे यूजर ने कई मुश्किलों के बाद, #HariHaraVeeraMallu आखिरकार दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है! हम #Prabhas के फैंस पावर स्टार #PawanKalyan, और पूरी #HHVM टीम को एक ज़बरदस्त ब्लॉकबस्टर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. उम्मीद है कि स्क्रीन PSPK फैंस की एनर्जी और सीटियों से गूंज उठेगी.

तीसरे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर रिपोर्ट्स आ रही हैं. हरि हर वीरा मल्लू को लेकर. इसके अलावा कुछ एक्स यूजर्स ने सिनेमाघरों के बाहर और अंदर के जश्न की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बता दें हाल ही में फिल्म का ट्रेलर सामने आया था, जिसकी शुरुआत एक प्रभावशाली आवाज से होती है, जो कहती है, “एक ऐसा समय जब हिंदू बने रहने की कीमत चुकानी पड़े… एक ऐसा समय जब भारत की संस्कृति और परंपरा एक जुल्मी बादशाह के पांव तले रौंदी जा रही थी. ऐसे समय में स्वयं प्रकृति की कोख से जन्म लेता है एक सच्चा वीर!” ट्रेलर में दिखाया गया कि गोलकोंडा से दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति को मारने की साजिश रची जाती है. इसमें बॉबी देओल औरंगजेब की भूमिका में हैं, जो कहते हैं, “कुदरत का निज़म है – या तख्त, या ताबूत?”

वहीं, पवन कल्याण एक दमदार डायलॉग बोलते हैं, “आज तक तुमने शेर को भेड़-बकरी खाते देखा होगा, आज एक बब्बर शेर उनका शिकार करेगा.” ट्रेलर में निधि अग्रवाल का किरदार ‘पंचमी’ कैद में दिखता है, जो ‘वीरा’ (पवन कल्याण) से मदद मांगती है.

निर्देशक ज्योति कृष्णा ने फिल्म के बारे में हिंट देते हुए समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया था कि यह 16वीं सदी की कहानी है, जो मुगल शासन के दौरान घटी एक छोटी सी घटना पर आधारित है. यह फिल्म आंशिक रूप से काल्पनिक और आंशिक रूप से ऐतिहासिक घटना पर बनी है. पवन कल्याण इसमें रॉबिनहुड जैसे कैरेक्टर में हैं। फिल्म की शूटिंग 200 दिनों में पूरी हुई. फिल्म में पवन कल्याण के साथ सत्यराज, थलाइवासल विजय, रघु बाबू, सुब्बाराजू और सुनील जैसे एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *