हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जंगल चट्टी में सिख श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत, SDRF की टीम ने बरामद किया शव

स्वदेशी टाइम्स, ज्योतिर्मठ (चमोली): यात्री दल में शामिल एक युवक मुख्य मार्ग छोड़कर दूसरे शॉर्टकट रास्ते पर चला गया। इस दौरान उसका पैर फिसलने से व खाई में जा गिरा।
हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पुलना से दो किमी आगे जंगल चट्टी में एक सिख श्रद्धालु की खाई में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही गोविंदघाट पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची शव को निकला। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जोशीमठ मोर्चरी भेजा दिया गया है।
रविवार को हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाते समय गुरप्रीत सिंह(18) पुत्र हरदीप सिंह, निवासी ग्राम काले, थाना सिहरटा, तहसील व जिला अमृतसर (पंजाब) यात्रा पर जा रहा था। वह 90 लोगों के जत्थे में शामिल था। थाना प्रभारी गोविंद घाट विनोद रावत ने बताया कि हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर जंगल चट्टी के समीप गुरप्रीत सिंह ने मुख्य पैदल मार्ग छोड़कर पुराने व क्षतिग्रस्त शॉर्टकट रास्ते का प्रयोग किया।