आकाश चोपड़ा का बड़ा बयान, ‘नहीं खेलना एशिया कप, मत खेलो, मगर ये टेस्ट सीरीज़ जीतनी ही होगी

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जिसपर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. क्योंकि अगर यहां भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो ट्रॉफी उसके हाथ से निकल जाएगी. यही वजह है कि गिल एंड कंपनी चौथे मैच को जितने के लिए अपनी तरफ से कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती है.

चौथे टेस्ट मुकाबले में खेलेंगे बुमराह?

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आगाज से पूर्व ही मेडिकल स्टाफ की तरफ से मिले सुझाव के बाद बीसीसीआई ने निर्णय लिया था कि आगामी सीरीज में वह केवल तीन मुकाबले ही खेलेंगे. जिसमें से वह दो मैच खेल चुके हैं, जबकि एक मैच उनका खेलना शेष बचा हुआ है.

भारत के लिए मैनचेस्टर टेस्ट अब ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है. जिसके बाद पूरी संभावना नजर आ रही है कि चौथे टेस्ट मुकाबले में वह उतर सकते हैं. वहीं अगर ऐतिहासिक सीरीज पर कब्जा जमाना है तो बुमराह का दोनों मुकाबलों में उतरा बेहद जरुरी है.

मगर उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए लोग दो मतों में बंट चुके हैं. कुछ लोगों का मानना है कि बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैदान में नहीं उतारना चाहिए, जबकि कुछ लोगों का सुझाव है कि अगर वह फिट हैं तो उन्हें सभी मैचों में शिरकत करनी चाहिए.

आकाश चोपड़ा का सुझाव

इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी अपना सुझाव दिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल उनको ये वाला मैच तो खेलना ही चाहिए मैनचेस्टर में. फिर उसके बाद निर्णय लें कि उन्हें अगला मैच खेलना है कि नहीं खेलना है.’

चोपड़ा ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘अगर जरूरत पड़े तो चार भी खेलने चाहिए. मुझे ऐसा लगता है. क्योंकि चौथा भी खेल जाते हैं. तो उसके बाद डेढ़ महीने का ब्रेक ले लो यार. एशिया कप होगा कि नहीं होगा किसको पता है. पूरा अगस्त आपका खाली है. सितंबर में आ जाना. नहीं मन करता तो एशिया कप में भी मत खेलना. ठीक है. आप इंजॉय करो. मगर ये वाली टेस्ट सीरीज हमें जीता के जाओ. मुझे ऐसा लगता है.’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *