यात्रियों को राहत, बिहार से दिल्ली-लखनऊ के लिए दौड़ीं 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, PM मोदी ने दिखाई हरी झंडी

स्वदेशी टाइम्स, दिल्ली; बिहार विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का दौरा किया. उन्होंने राज्य को 7200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने 4 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेनें पटना-नई दिल्ली, मोतिहारी-आनंद विहार, दरभंगा -गोमती नगर (लखनऊ) और भागलपुर-गोमतीनगर (लखनऊ) पर चलेंगी. इससे यूपी-बिहार और दिल्ली के आम रेलयात्रियों को बड़ा फायदा होगा. आइए जानते हैं इन ट्रेनों का टाइमटेबल, रूट और स्टॉपेज…
पटना से नई दिल्ली नई ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, राजेंद्र नगर-नई दिल्ली का नंबर 03261 होगा. ये अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना के राजेंद्र नगर से दोपहर 11.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह नई दिल्ली पहुंचेगी.ये ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, गाजियाबाद होते हुए नई दिल्ली पहुंच जाएगी. इन रेलवे स्टेशनों पर 5 से 10 मिनट तक ट्रेन का स्टॉपेज होगा. ट्रेन आरा स्टेशन पर 13.15, बक्सर में 14.10 बजे, डीडीयू में 15.40 बजे, सूबेदारगंज में 18.15 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन रात 20.50 बजे और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर 2.40 बजे पहुंच जाएगी.
भागलपुर-लखनऊ ट्रेन
बिहार के भागलपुर जिले से लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन की ट्रेन की समयसारिणी भी आ गई है. भागलपुर गोमतीनगर 13435/13436 अमृत भारत एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन चलेगी. ये भागलपुर रेलवे स्टेशन से 11.45 बजे रवाना होगा. ये ट्रेन अगले दिन गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 8.30 बजे पहुंच जाएगी. ये ट्रेन भागलपुर से सुल्तानगंज 12.20 बजे, जमालपुर 13.00 बजे, किऊल में 14.30 बजे, शेखपुर रेलवे स्टेशन पर 15.10 बजे, नवादा रेलवे स्टेशन 16.15 बजे, तिलैया रेलवे स्टेशन 16.45 बजे, मानपुर स्टेशन पर 18.05 बजे, गया रेलवे स्टेशन पर 18.35 बजे, देहरी सोन पर 19.05 बजे पहुंचेगी. यहां से सासाराम 20.10 बजे, भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर 20.55 बजे, दीन दयाल उपाध्याय 22.10 बजे रेलवे स्टेशन, वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 23.55 बजे, जौनपुर रात 00.50 बजे (रात 12.50), अयोध्याधाम 4 बजे और अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर 4.30 बजे और फिर अपने गंतव्य गोमती नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
दरभंगा से गोमतीनगर नई अमृत भारत एक्सप्रेस
बिहार के दरभंगा जिले से यूपी के शहर लखनऊ के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस चलेगी. ये गाड़ी दरभंगा से लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी. दरभंगा से 11.45 बजे ये रवाना होगा और अगले दिन 04.05 बजे गोमतीनगर स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन दरभंगा से चलने के बाद कमतौल, जनकपुर, सीतामढ़ी, बरगेनिया, घोड़ासाहन, रक्सौल, सिकटा, हरिनगर, बगहा स्टेशन, पनिअहवा, कपटगंज रेलवे स्टेशन, गोरखपुर रेलवे स्टेशन, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या से गोमतीनगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी.
मोतिहारी से आनंद विहार चलेगी नई ट्रेन
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नंबर 05599 होगा. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार स्पेशल को बापूधाम मोतिहारी से रवाना किया जाएगा. ये स्पेशल ट्रेन मोतिहारी से 11.45 बजे खुलेगी. फिर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर रेलवे स्टेशन, गोंडा स्टेशन, लखनऊ रेलवे स्टेशन, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव के साथ अगले दिन 10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.