गुजरात बोर्ड 12वीं जनरल सप्लीमेंट्री 2025 रिजल्ट आउट, आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, गुजरात; गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने जनरल स्ट्रीम (Arts And Commerce) के लिए 12वीं की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन छात्रों ने अपने नंबरों को सुधारने या जो छात्र मेन परीक्षा में पास नहीं होने के बाद पूरक परीक्षा दी थी वे अब gsebeservice.com पर अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं. ये पूरक परीक्षाएं 23 जून से 3 जुलाई, 2025 के बीच आयोजित की गई थीं और यह परिणाम छात्रों को अपनी शिक्षा में आगे बढ़ने का एक और मौका देता है.

ऐसे मिलेगी मार्कशीट

ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट प्रोविजनल है और परमानेंट मार्कशीट स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी. जो छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुनर्मूल्यांकन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. तो उसके पास पुनर्मूल्यांकन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का विकल्प है. इस प्रक्रिया से छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं.

Gujarat supplementary Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक 

  • स्टूडेंट्स gsebeservice.com पर जाएं.
  • एचएससी जनरल सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना 6 अंकों का सीट नंबर दर्ज करें.
  • अपना रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति प्रिंट करें या सेव करें.

इस साल गुजरात ( GSEB) ने 12वीं या HSC सामान्य स्ट्रीम की पूरक परीक्षा 23 जून से 3 जुलाई, 2025 तक आयोजित की थी. परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक हुई थी.  इस परीक्षा में कुल 40,865 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 33,731 उपस्थित हुए और 17,397 छात्र पास हुए थे.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *