रोहतास में खून से सनी सियासत, युवा जदयू नेता के पिता की बेरहमी से हत्या, इलाके में दहशत

स्वदेशी टाइम्स, रोहतास; रोहतास जिले के अमझोर थाना क्षेत्र के अमरा गांव में बुधवार की रात एक किसान की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय पारस सिंह के रूप में हुई है, जो युवा जदयू नेता अजय कुमार भोला के पिता थे। परिवार वालों के अनुसार, पारस सिंह बुधवार रात खेत के पास स्थित अपनी गौशाला में सोने गए थे। गुरुवार सुबह जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें खोजने पहुंचे। गौशाला में खून से लथपथ शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
पुलिस के अनुसार, किसान की हत्या सोते समय धारदार हथियार से की गई है। घटना की खबर फैलते ही गांव में दहशत का माहौल बन गया है। पारस सिंह की हत्या के पीछे जमीन विवाद और पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
रोहतास जिले के अमरा गांव में किसान पारस सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने जमीन विवाद को प्राथमिक कारण माना है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ महीने पहले पारस सिंह ने अपने घर से दूर खेत में एक गौशाला बनवाई थी और अक्सर वहीं सोते थे। बुधवार की रात भी वे गौशाला में ही थे, जहां धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई।
पुलिस का मानना है कि किसी ने पुरानी रंजिश या जमीन विवाद के चलते उन्हें अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद पारस सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया है। साथ ही घटनास्थल से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।
रोहतास के पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में यह मामला आपसी जमीन विवाद का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।