उदयपुर फाइल्स पर दिल्ली हाईकोर्ट की सुनवाई तेज, फिल्म पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप

स्वदेशी टाइम्स, उत्तरप्रदेश; उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने पर्ल्स एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) घोटाले के मुख्य संचालक गुरनाम सिंह को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार किया है. इस कंपनी पर देशभर के हजारों निवेशकों से करीब 49,000 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है. ईओडब्ल्यू की डीजी नीरा रावत ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा आर्थिक घोटाला है, जिसने करीब 5 करोड़ लोगों को प्रभावित किया है.
PACL ने दस राज्यों में हजारों निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर 49,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी. कंपनी ने इसके बाद सभी राज्यों में अपने दफ्तर बंद कर दिए और संचालक फरार हो गए. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए यह संसद में भी उठा, और सेबी ने भी निवेशकों को इसके प्रति आगाह किया था. सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, जो इस घोटाले की जांच और निवेशकों को राशि वापसी की प्रक्रिया पर नजर रख रही है.
यूपी ईओडब्ल्यू की कार्रवाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी ईओडब्ल्यू ने फरार आर्थिक अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. बीते 15 दिनों में 14 आर्थिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें गुरनाम सिंह के अलावा वी केयर कंपनी के प्रेमप्रकाश सिंह भी शामिल हैं, जिन्हें 250 करोड़ रुपये के घोटाले में कोलकाता में उनके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया. डीजी रावत ने बताया कि गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी जालौन में दर्ज एक मुकदमे के आधार पर की गई है. इस मामले में सीबीआई पहले ही चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
ईओडब्ल्यू ने बनाया है खास प्लान
डीजी नीरा रावत ने कहा कि संगठित आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए एक क्रैक टीम गठित की गई है. कोर्ट में सजा सुनिश्चित करने के लिए एक मॉनिटरिंग समिति बनाई गई है, और नए कानूनों का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ईओडब्ल्यू में “रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट” नीति लागू की जा रही है, जिसके तहत हर महीने सर्वश्रेष्ठ जांचकर्ता और सर्वश्रेष्ठ सेक्टर को पुरस्कृत किया जाएगा.
आर्थिक अपराध की सूचना के लिए चैनल
नीरा रावत ने जनता से अपील की कि आर्थिक अपराध से संबंधित सूचना निम्नलिखित माध्यमों से दी जा सकती है: मोबाइल नंबर: 9454458100, ईमेल: eowhq@nic.in, व्हाट्सएप चैनल: Economic Offences Wing (EOW) UP
देश का सबसे बड़ा घोटाला है PACL
PACL घोटाला देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटालों में से एक है, जिसने लाखों निवेशकों को प्रभावित किया है. इस मामले में गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई की सराहना हो रही है, और लोग ईओडब्ल्यू की सक्रियता को लेकर आशान्वित हैं. हालांकि, निवेशकों को उनकी जमा राशि वापस मिलने की प्रक्रिया अभी भी जटिल बनी हुई है. यूपी ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई आर्थिक अपराधियों के खिलाफ सख्ती और पारदर्शिता के प्रति सरकार के संकल्प को दर्शाती है. जांच एजेंसी का कहना है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे ताकि फरार अपराधियों को न्याय के दायरे में लाया जा सके.