UP: धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी |

स्वदेशी टाइम्स, बलरामपुर : बलरामपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर के अड्डे ध्वस्त करने की कार्रवाई जारी है। छांगुर के आशियाने के सामने नीतू उर्फ नसरीन के नाम से दो बीघे में 40 कमरों की आलीशान कोठी बनाई गई थी।
बलरामपुर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की कोठी पर दूसरे दिन भी अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी है। बारिश थमते ही बुधवार को सुबह 11 बजे से बुलडोजर गरजने लगे।
एक साथ पांच बुलडोजर लगाए गए, इसके बाद फिर पांच और बुलडोजर बुलाए गए। एसडीएम राजेंद्र बहादुर ने बताया कि 10 बुलडोजर लगाए गए हैं। पोकलैंड न मिलने से बुलडोजर की संख्या बढ़ाई गई है।
छांगुर का धर्म परिवर्तन का अड्डा ध्वस्त