शाहजहांपुर: एडीएम ने स्कूल में विद्यार्थियों संग खाया मिड-डे मील, परखी भोजन की गुणवत्ता

खबर रफ़्तार, शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एडीएम एफआर अरविंद कुमार ने मंगलवार को गांव करनपुर पड़री स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे मील खाकर भोजन की गुणवत्ता परखी।
शाहजहांपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने मंगलवार को विकासखंड मदनापुर के करनपुर पड़री स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे मील की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया। उन्होंने गांव के लोगों से बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूल में कराने की अपील की।
एडीएम ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अच्छी सुविधाओं के साथ अभिभावकों के खाते में ड्रेस, जूता-मोजा, बैग आदि के लिए 1200 रुपये भेजा जा रहा है। साथ ही पका पकाया मिड-डे मील भोजन भी प्रत्येक स्कूल में मिल रहा है। अच्छे शिक्षक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। कुछ प्राइवेट स्कूल जो बिना मान्यता के संचालित है, वे बच्चों का भविष्य बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिए कि गांव में भ्रमण करके अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराएं।