स्वदेशी टाइम्स, जगदीशपुर/अमेठी: कोतवाली क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने चल रहे चार अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम अभिनव कनौजिया की अगुवाई में सोमवार को छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
एसडीएम टीम ने जिन अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापा मारा, उनमें नवीन अल्ट्रासाउंड, जसीम अल्ट्रासाउंड, श्रीराम अल्ट्रासाउंड और मैक्स अल्ट्रासाउंड शामिल हैं। जांच के दौरान पाया गया कि इन केंद्रों पर बिना किसी पंजीकृत चिकित्सक की मौजूदगी के अल्ट्रासाउंड किया जा रहा था।
प्रशिक्षित न होने के बावजूद गैर-कानूनी तरीके से लोगों की जांच की जा रही थी, जिससे आमजन की सेहत और जान को गंभीर खतरा था। एसडीएम के पहुंचते ही अधिकतर अल्ट्रासाउंड संचालक मौके से फरार हो गए। कार्रवाई के बाद एसडीएम अभिनव कनौजिया ने सभी चारों अल्ट्रासाउंड सेंटरों को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया।
इस पूरी कार्रवाई ने स्वास्थ्य विभाग की निगरानी प्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब प्रशासनिक अमला यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।