कटान का कहर: शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान, 2 मकान नदी में समाए, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, लखीमपुर खीरी : लखीमपुर खीरी में कटान प्रभावित गांव करसौर के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है। शारदा नदी कटान करते हुए गांव के नजदीक पहुंच गई है। दो मकान नदी में समा चुके हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बार फिर कटान शुरू हो गया है। बिजुआ ब्लॉक का गांव करसौर नदी की जद में आ गया है। तीन हजार आबादी वाले इस गांव के दो मकान नदी में समा गए हैं। गांव के वजूद पर भी खतरा मंडराने लगा है। इसको लेकर ग्रामीणों में दहशत है। उन्होंने डीएम से गांव को बचाने की गुहार लगाई है। कटान को रोकने की व्यवस्था कराने की मांग की।

 

कटान पीड़ित ग्रामीण सोमवार को सपा सांसद उत्कर्ष वर्मा के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम से मुलाकात की। सपा सांसद ने डीएम को गांव करसौर में कटान के हालात से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पूरा गांव कटान के मुहाने पर है, जिसमें दो मकान कट चुके हैं। डीएम से मिलकर सांसद ने कहा है कि गांव को बचाने लिए अगर समय रहते कार्य नहीं किया गया तो पूरा गांव कट जाएगा।
सांसद ने बताया कि करीब तीन हजार आबादी का गांव है। शारदा नदी का धारा गांव के करीब आ चुकी है। गांव में कई सरकारी परियोजनाएं हैं, दो सरकारी विद्यालय, विद्युतीकरण, जल विभाग की टंकी भी है जो सब कटने की कगार पर हैं। सपा नेताओं के साथ तमाम कटान पीड़ित ग्रामीण भी मौजूद रहे। उन्होंने भी डीएम से कहा कि मानवता के नाते ही गांव को बचा लें। अगर घर जमीन सब नदी में समा जाएगा तो वह लोग कहां जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *