करंट की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की मौत, सूचना पर घर जा रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में मौत

स्वदेशी टाइम्स, उन्नाव : यूपी के उन्नाव जिले में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। वहीं बाइक से घर आ रहे पिता की सड़क दुर्घटना में जान चली गई।
उन्नाव जिले के रसूलाबाद कस्बे में रविवार रात दस बजे पंखे के कटे तार की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। बेटे की मौत की सूचना पर घर जा रहे बाइक सवार पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। आसीवन थानाक्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद निवासी अयांश (5) पुत्र विष्णु जायसवाल रविवार रात घर में करंट की चपेट में आ गया। सीएचसी ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।करंट