सरकारी भूमि पर बने एक और मदरसे को करा ध्वस्त, अब तक 32 मदरसे ध्वस्त, 130 मदरसे सील

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, श्रावस्ती : श्रावस्ती में सरकारी भूमि पर बने एक और मदरसे को ध्वस्त कर दिया गया है। जिले में अब तक 32 मदरसों को जमींदोज किया जा चुका है। जबकि 130 को सील किया जा चुका है।

बगैर मान्यता व सार्वजनिक भूमि पर बने मदरसों व इबादतगाहों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी के क्रम में रविवार को हरदत्त नगर गिरंट में सार्वजनिक भूमि पर बने एक मदरसे को ध्वस्त करा दिया गया। इस कार्रवाई के साथ ही जिले में अब तक 32 मदरसों को ध्वस्त कराया जा चुका है। वहीं 130 मदरसे सील कराए जा चुके हैं।

जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदत्त नगर गिरंट के गाटा संख्या 2430 रकबा 0.100 हेक्टेयर भूमि सरकारी अभिलेखों में खाद गड्ढा दर्ज है। इसी भूमि पर अवैध रूप से मदरसा जामिया रजविया शमसुल उलूम का निर्माण कर संचालन किया जा रहा था। जांच में पुष्टि के बाद रविवार को नायब तहसीलदार विजय गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे राजस्व निरीक्षक रामधीरज तिवारी व लेखपाल सुरेश खन्ना व सुरेंद्र कुमार थारू ने स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से मदरसे को ध्वस्त करा दिया।

विदित हो कि जिले में विगत वर्ष कराई गई जांच में कुल 297 मदरसे संचालित मिले थे। इनमें से 105 मान्यता प्राप्त व 192 मदरसे बगैर मान्यता संचालित मिले थे। इन पर कार्रवाई के लिए 26 अप्रैल से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। करीब दो माह से चल रहे इस अभियान में अब तक जिले में जहां 130 मदरसों को सील किया गया। वहीं सार्वजनिक भूमि पर बने 32 मदरसों को ध्वस्त कराया गया। इस कार्रवाई के दौरान सरकारी भूमि पर बनी एक मसजिद, चार मजार व दो ईदगाह पर बुलडोजर चलाकर सार्वजनिक भूमि को खाली कराया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *