स्कूल के पेड़ काट कर बेचने और कृषि भूमि का पैसा हजम करने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित |

स्वदेशी टाइम्स, मुरादाबाद : गक्खरपुर गांव के कंपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक काटे गए पेड़ व विद्यालय की कृषि भूमि का पैसा हजम करने के मामले निलंबित हो गए। जांच के लिए गठित टीम में खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल और जिला समन्वयक मिड डे मिल अखिलेश कुमार शामिल थे।
प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार पर स्कूल के पेड़ काट कर बेचने व विद्यालय के नाम कृषि भूमि से पैदा हुई फसल बेचकर पैसा हड़पने का आरोप था। गांव के प्रधान ने शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी से की थी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोप की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की थी। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी वेगीश गोयल और डीसी मिड डे मिल अखिलेश कुमार ने मौके पर जाकर जांच की। साक्ष्य के लिए शिकायतकर्ता ग्राम प्रधान को भी बुलाया गया।
शिकायतकर्ता प्रधान ने विद्यालय में लगे पेड़ों की फोटो दिखाई । जिस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक कोई सबूत जांच टीम को नहीं दे पाए। जांच टीम को आरोप सही लगे। इसकी रिपोर्ट उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी सौंपी। जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रभारी प्रधानाध्यापक रोहित कुमार को निलंबित कर दिया।