गंगा एक्सप्रेसवे निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री योगी के साथ मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव भी रहे मौजूद

स्वदेशी टाइम्स, लखनऊ/हरदोई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का हरदोई में निरीक्षण किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को हरदोई जिले के बिलग्राम में गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे।