उधम सिंह नगर : रामपुर रोड पर बुजुर्ग दंपती को रौंदने वाला बस चालक गिरफ्तार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, रुद्रपुर: पुलिस ने रामपुर रोड पर बुजुर्ग दंपती को टक्कर मारने वाले रोडवेज बस चालक को बस चालक गिरफ्तार किया है। पुलिस को बस को चिह्नित करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और रामपुर के बिलासपुर के टोल प्लाजा तक सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े।

पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। कोतवाली में प्रीत विहार निवासी उमेद सिंह दानू ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया। उनका कहना था कि 16 अप्रैल की सुबह उनके बड़े भाई कलम सिंह दानू और भाभी हीरादेवी को उत्तराखंड ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थान के नजदीक एक बस ने टक्कर मार दी थी।

हादसे के बाद चालक बस लेकर भाग गया। जिला अस्पताल में डाॅक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। एसएसपी ने कोतवाली पुलिस को मामले के त्वरित अनावरण के निर्देश दिए थे।

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और टोल प्लाजा कोयला टोल बिलासपुर के कैमरे देखे गए। इसमें हल्द्वानी डिपो की बस संख्या यूपी 07पीए 5112 को चिह्नित किया गया।

शनिवार को पुलिस ने वाहन चालक लतीफ अहमद निवासी ग्राम गंगोली थाना किच्छा को कोतवाली के पास घटना में शामिल बस सहित गिरफ्तार किया गया।
उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था। पुलिस ने बस को सीज कर दिया। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि बस को चिह्नित करने के लिए बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *