उत्तराखंड: लालढांग क्षेत्र में बिजली की किल्लत से लोगों को गर्मी का करना पड़ा रहा है सामना |

स्वदेशी टाइम्स, लालढांग: लालढांग क्षेत्र में बिजली की कटौती से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गैंडीखाता में रिपेयरिंग के लिए 10 बजे की गई कटौती चार बजे तक जारी रही। इसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना ही पड़ा साथ में टाटवाला, पिलीपडाव, नलोवाला, गुज्जरबस्ति, गैंडीखाता, चिड़ियापुर, लाहरपुर, लालढांग, रसूलपुर, मीठीबेरी, कटेबड़, चमरिया सहित सभी गांव के लोगों को पेयजल की भी किल्लत हुई।
किसान जिन्होंने फसलों की सिचाई के लिए ट्यूबवेल लगाए थे वह भी दिनभर इंतजार करते रहे। क्षेत्र में किसानों को ट्यूबेल से खेतों मे पानी लगाने के लिए नंबर लगाना पड़ता है। ऐसे में हर दूसरे दिन हो रही बिजली कटौती से किसानों को समय पर ट्यूबेल का पानी सिचाई के लिए नही मिल पाया।
ग्रामीणों का कहना हैं कि कटौती का समय चार बजे तक है, लेकिन उसके बाद भी घंटों बिजली नहीं आती है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता निमेष वर्मा ने बताया उप संस्थान गैंडीखाता में चल रहे मरम्मत कार्यों के चलते आपूर्ति को रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था जल्द सुधार ली जाएगी।