उत्तराखंड: 13 दिनों में डेंगू वायरस की एलाइजा जांचों की रिपोर्ट में 15 मरीज मिले डेंगू पॉजिटिव

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून: देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने डेंगू के लक्षण मिलने पर मरीजों की जांच कराई थी। वहीं स्वास्थ्य विभाग डेंगू के आंकड़े छिपा रहा है। मरीज मिलने के बाद भी कोई खास तैयारी नहीं शुरू हुई है।
देहरादून जिले में एक से 13 अप्रैल तक अलग-अलग निजी अस्पतालों में 15 मरीजों में डेंगू वायरस की प्रमाणिक पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सकते में है। चिकित्सकों के मुताबिक ये मरीज तेज बुखार और जोड़ों में तेज दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आए थे। डेंगू की एलाइजा जांच के बाद इन मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है।
दून में अप्रैल महीने में ही डेंगू वायरस के मामले सामने आने से लोग हैरत में हैं। डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की रणनीति बनती इससे पहले ही डेंगू ने दस्तक दे दी। शहर के श्रीमहंत इंदिरेश और ग्राफिक एरा अस्पताल में 13 दिनों में की गई डेंगू वायरस की कुल एलाइजा जांचों की रिपोर्ट आने के बाद 15 मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले।