गौलापार में हुई छापेमारी, अवैध रूप से संचालित बंगाली क्लीनिक बंद

स्वस्देसी टाइम्स, हल्द्वानी: प्रशासन के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और औषधि संरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने गौलापार में कई मेडिकल स्टोरों पर छापे मारे। टीम ने क्षेत्र के कई क्लीनिकों की भी जांच की। छापे में मानकों को पूरा नहीं करने वालों को नोटिस दिए गए। छापेमारी में अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक को सीज कर दिया गया।
शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नवाजिस खलिक के नेतृत्व में एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी व अन्य अधिकारी गौलापार क्षेत्र में पहुंचे। कई मेडिकल स्टोरों की जांच की गई। पांच मेडिकल स्टोरों में अनियमितता मिलने पर औषधि संरक्षा विभाग की ओर से उन्हें नोटिस दिया गया।
साथ ही गौलापार में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक बंगाली क्लीनिक को बंद कराया गया। एसीएमओ डॉ. श्वेता ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जनसामान्य को सुरक्षित व प्रमाणिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध है। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।