4 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर ठग को राजस्थान से किया गिरफ्तार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने पिछले साल हुई एक ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में वांछित साइबर ठग को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया है।

आनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर की लाखों की ठगी
पुलिस अधीक्षक (एसपी) लोकेश्वर सिंह ने जानकारी दी है कि बीते वर्ष 21 दिसंबर को कोटद्वार निवासी एक महिला ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर करीब 4 लाख, 26 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत की। उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही, एक टीम अभियुक्तों को खोजने के लिए गठित की गई।

पुलिस ने मामले की गहनता से की जांच
सिंह ने बताया कि संबंधित मामले में कुशल सुरागसी, पतारसी, बैंक खातों की डिटेल व अन्य जांच की गई। जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि कुछ व्यक्तियों द्वारा जो कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करते हैं तथा राजस्थान से इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

अभियुक्त को जयपुर से किया गिरफ्तार  
वहीं, मामले की गहनता से जांच और साक्ष्यों के आधार पर पुलिस टीम ने एक अभियुक्त आशु वर्मा निवासी चूरू राजस्थान को मानसरोवर लिंक रोड जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को जयपुर न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर यहां लाया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *