बच्चों के विवाद में बच्चे की ब्लेड से काट दी गर्दन, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके भेजा जेल

स्वदेशी टाइम्स, मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में पड़ोसी ने बच्चों के विवाद में एक बच्चे की ब्लेड से गर्दन काट दी। गंभीर हालत में बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना मझोला के जयंतीपुर चौकी क्षेत्र में जन्नतनगर आम के पेड़ के सामने वाली गली में रहने वाला मोहम्मद जाकिर मजदूरी करता है। जाकिर के अनुसार बीते रविवार की दोपहर उनका बेटा फैसल (12) गली में कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पड़ोसी इकरार के बेटे से विवाद हो गया। पड़ोसी के बेटे ने जाकर अपने पिता इकरार से घटना की शिकायत की।
आरोप है कि इसके बाद इकरार फैसल के पास पहुंचा और जान से मारने की नीयत से उसका मुंह दबाकर ब्लेड से उसकी गर्दन काट दी। चीख पुकार मचने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से भाग गया। बाद में लहूलुहान हालत में फैसल को लेकर परिवार के लोग जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है। उसकी गर्दन पर 16 टांके लगे हैं। बेटे को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पिता मोहम्मद जाकिर ने थाने पर पहुंच कर तहरीर दी।
इस संबंध में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी इकरार के खिलाफ जानलेवा हमला हमले की रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार को जयंतीपुर चौकी प्रभारी प्रबोध कुमार की टीम ने आरोपी इकरार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने कहा कि फैसल उसके बेटे को परेशान कर रहा था इसलिए गुस्से में उसने गर्दन पर हमला कर दिया। थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया आरोपी इकरार को सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।