5 दुकानदारों को भारी मात्रा में चाइनीज मांझे के साथ किया गिरफ्तार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, मुरादाबाद: अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक पुलिस का जवान, एक महिला बैंककर्मी और एक युवक शामिल था। घटना के बाद से मुरादाबाद पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। एसएसपी सतपाल अंतिल के आदेश पर पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान पुलिस को 5 दुकानदारों के पास से भारी मात्रा में चाइनीज मांझा मिला है। पुलिस अब इन सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

मझोला पुलिस ने किए 4 गिरफ्तार
मझोला थाना क्षेत्र से 4 ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है, जो चाइनीज मांझे की खरीद-फरोख्त करते थे। पुलिस ने अकरम पुत्र रईस निवासी अख़बार फैक्ट्री, इस्लाम नगर थाना कटघर; हफीज पुत्र इदरीश निवासी गुलफाम मस्जिद के पास, जयन्तीपुर; नावेद हुसैन उर्फ बब्लू पुत्र रियाजुल हसन निवासी जयन्तीपुर थाना मझोला; राजेन्द्र कुमार पुत्र सीताराम सैनी निवासी रामतलैया को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिला है।

मुगलपुरा थाना क्षेत्र से मिला एक चाइनीज मांझा तस्कर
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान में मुगलपुरा थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया व्यक्ति कासिम पुत्र नवी जान निवासी बरबलान थाना मुगलपुरा को भारी मात्रा में चाइनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, मामले पर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल होने की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी को देखते हुए थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *