ट्रक चालक ने कार को मारी टक्कर, दो युवतियों की मौत, दो युवक गंभीर

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, मुरादाबाद: मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट के पास दिल्ली की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से कार में टक्कर मार दी, जिससे कार में सवार दो युवतियों की मौत हो गई, जबकि उनके साथ कार में मौजूद दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हरियाणा के रोहतक निवासी राहुल पुत्र रमेश और उसका दोस्त संजू पुत्र सुभाष अपनी दो महिला मित्रों शिवानी (32 वर्ष) और सिमरन (20 वर्ष) के साथ उत्तराखंड के नैनीताल 31 मार्च को घूमने गए थे। चारों लोग कार से मंगलवार की रात लगभग 9 बजे नैनीताल से लौट रहे थे।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र स्थित जीरो प्वाइंट पर रात लगभग 11:30 बजे हाइवे क्रॉस करते समय दिल्ली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार में साम ने से टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार सवार उसी में फंस गए।

हादसा देखकर उधर से गुजर रहे कुछ राहगीर रुक गए और घायलों को किसी तरह से कार से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों युवतियों शिवानी और सिमरन को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में बुरी तरह से फंसे संजू उर्फ आशु (22 वर्ष) को किसी तरह से बाहर निकालकर गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मुरादाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *