प्रेम प्रसंग के विवाद में दो पक्षों के बीच सुलगती रंजिश, चार लोग घायल

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, बरेली: मुड़िया अहमदनगर में दो पक्षों के बीच सितंबर 2024 से रंजिश है। बताया जा रहा है कि एक समुदाय की युवती अनिल पक्ष के युवक सुमित के साथ चली गई थी। इसमें युवती की मां ने सुमित व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती और युवक को पकड़ लिया

बाद में लड़की के बयानों के आधार पर सुमित को पुलिस ने छोड़ दिया और युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया। तभी से दोनों पक्षों के बीच रंजिश सुलगती रही।

सोमवार रात इसी मामले में अनिल और दूसरे पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट में चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष के वाजिद ने बताया कि वह युवती के परिजनों की मदद कर रहे हैं। इसी से नाराज होकर नवंबर में सुमित पक्ष के तीन लोगों ने कार चढ़ाकर उनकी हत्या का प्रयास किया। वहीं अनिल पक्ष का आरोप था कि वाजिद पक्ष के लोगों ने उनकी कार पर पथराव किया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की थी।

रविवार को भी हुई थी फायरिंग
वाजिद ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके भाई इरशाद को अनिल व उसके साथियों ने घेर लिया और हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी थी। वहीं रविवार को रात आठ बजे सुमित यादव, अनिल यादव, नेत्रपाल और आशुतोष यादव उनके घर के पीछे आए और फायरिंग करते हुए गाली गलौज की थी। विरोध करने पर आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की थी। इस प्रकरण में वाजिद ने थाना इज्जतनगर में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

पहले मेरे चाचा पर किया था हमला
शोभित ने बताया कि युवती उसके भाई सुमित के साथ गई थी। हालांकि बाद में युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था लेकिन वे लोग रंजिश मानते थे। सोमवार शाम को उसके चाचा अनिल यादव सहारा ग्राउंड पर बैठे थे। तभी वाजिद व उसके दर्जनों साथी गए और अनिल को पकड़कर पीटने लगे। वहां से पकड़कर लाए और दुकानों में बंद कर दिया। सभी के पास लाठी, डंडे, धारदार हथियार थे। दुकानों में बंद होने की सूचना पर उनके पक्ष के लोग छुड़ाने गए। तभी विवाद हो गया।

एसपी सिटी बोले, कड़ी कार्रवाई हो हमलागी
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मुड़िया अहमदनगर से लड़ाई की जानकारी मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश में दोनों पक्षों के बीच मारपीट में एक पक्ष के चार दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हुआ है। अफवाह उड़ाई गई कि फायरिंग हुई है और कुछ लोगों को गोली लगी है। यह गलत है। किसी को गोली नहीं लगी है।

मेडिकल परीक्षण में भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा और पूर्व प्रधान मामले को बढ़ावा दे रहे हैं। इस प्रकरण में जो भी लोग लिप्त हैं। उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *