बहराइच: चबूतरे पर नवजात शिशु का शव छोड़कर चली गई मां, पुलिस को दी गई सूचना

स्वदेशी टाइम्स, बहराइच: बहराइच कोतवाली नगर में स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने नाले पर बने चबूतरे पर नवजात शिशु का शव छोड़कर मां चली गई। बच्चे के हाथ में बिगो भी लगा हुआ है। ऐसे में इलाज के दौरान मौत की आशंका जताई जा रही है।
कोतवाली नगर के मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय के सामने नाला बना हुआ है। ठीक उसी के सामने कई अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र भी संचालित है। नाले के ऊपर गोलाई में बने चबूतरे पर किसी मां ने अपने बेटे को छोड़ दिया। इसके बाद वह चली गई। सुबह लोगों ने नवजात का शव देखा तो उसके हाथ में बिगो लगा हुआ था। सूचना पुलिस को दी गई।
कानूनगोपुरा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार गौतम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चा नवजात शिशु है। हाथ में बिगो लगा होने से संभावना जताई जा रही है कि शिशु की मौत के इलाज के दौरान हो गई। माता शव को छोड़कर चली गई होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।