सुल्तानपुर: हैवानियत की हदों को किया पार, महिला को ऐसी यातनाएं दीं, जान कर कांप जाएगी रुह

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स,सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेज लोभियों ने हैवानियत की हदों को पार करते हुए महिला को ऐसी यातनाएं दीं जिन्हें जान कर आपकी भी रुह कांप जाएगी।

शादी के एक महीने बाद ही पति करने लगा गाली-गलौज 
पीड़ित महिला की शादी 21 मई 2021 को शुभम मिश्रा से हुई थी। महिला के परिजनों ने उसकी शादी में एक लाख रुपये नकद और डेढ़ लाख रुपये की बाइक दी थी। लेकिन उसके पति और ससुराल वालों का इससे पेट नहीं भरा। पीड़िता के मुताबिक शादी के एक महीने बाद से ही उसका पति शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। पांच लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर लखनऊ में नहीं रहने देने की धमकी दी। महिला ने बताया कि ससुर राजेश मिश्रा, सास सुशीला देवी और चचिया ससुर बृजेश मिश्रा ने भी पैसों की मांग का समर्थन किया।

पति ने सोशल मीडिया पर वायरल किए अश्लील वीडियो 
मामला यहीं नहीं रुका, पति ने एक दिन उसे नशीला पदार्थ पिलाकर सोते समय नशे का इंजेक्शन लगा दिया। जब पीड़िता उठी तो उसका हाथ कटा हुआ था। इतना ही नहीं पति ने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दीं।

ससुरालियों ने बेहोश अवस्था में बाईपास पर छोड़ा 
4 जनवरी 2025 को पति और उसके परिवार ने पीड़िता की पिटाई कर एक गाड़ी में डालकर बेहोश अवस्था में उसे घर से चार किलोमीटर दूर बाईपास पर छोड़ दिया। होश आने पर वहां से वह किसी तरह अपने घर पहुंची। घरवालों ने उसका इलाज करवाया। पीड़िता ने कोतवाली देहात थाने में अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में मीडिया से बात करते हुए एएसपी अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला मेरे पास आई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही मामले की कार्रवाई करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *