मुरादाबाद: देर रात खराब ट्रक को धक्का मार रहे, पीछे से तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने मारी टक्कर; 3 लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, मुरादाबाद: कटघर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात खराब ट्रक को धक्का मार रहे लोगों को पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना कटघर क्षेत्र के दिल्ली लखनऊ हाईवे पर दिल्ली से लखीमपुर जा रहा एक ट्रक अचानक खराब हो गया। देर रात में ट्रक खराब होने पर कुछ लोग उसमें धक्का लगने लगे। इसी बीच पीछे से आ रहे हैं तेज रफ्तार दूसरे ट्रक में इन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में शम्भु (45 साल) पुत्र बाबू सिंह निवासी गांव चोरा लखीमपुर खीरी, लवकुश (29 साल) पुत्र मूलचंद्र निवासी गांव मिठौली थाना ईरा लखीमपुर खीरी और अशोक (40 साल) पुत्र चंद्रिका प्रसाद निवासी लखीमपुर खीरी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा डीसीएम का हेल्पर राकेश (35 साल), रामलखन पुत्र रघुराज (40 साल) निवासी गोपालपुर थाना ईशानगर लखीमपुर, चेतराम पुत्र छब्बाराज, मोहित पुत्र विनोद, शांति देवी (50 साल) पत्नी शम्भू, देवी पत्नी स्वर्गीय छुट्टन निवासी फूलपुर मुनिया जिला सीतापुर, विनोद (32 साल) पुत्र जसकरन आदि शामिल हैं।

हादसे की सूचना मिलने पर कटघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार यह सभी लोग लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। जानकारी के अनुसार, डीसीएम सवार लोग गुड़गांव में मजदूरी करने गए थे। वहीं से एक ट्रक में अपने गांव वापस आ रहे थे। तभी रविवार तड़के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे बाईपास पर कटघर थाना क्षेत्र में कल्याणपुर के पास ट्रक खराब हो गया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *