धामी सरकार ने महाकुंभ भगदड़ से लिया बड़ा सबक, चार धाम यात्रा में पहले माह वीआईपी दर्शन पर रोक

Spread the love

– 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन शुरू होनी है यात्रा

– गढ़वाल कमिश्नर ने बैठक में 7 दिन में पंजीकरण शुरू करने के दिए निर्देश

स्वदेशी टाइम्स, रुद्रपुर : उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होनी है, पर इस बार पहले माह में वीआईपी दर्शन पर पूरी तरह रोक रहेगी। हालांकि वीआईपी चाहेंगे तो सामान्य यात्रियों की तरह दर्शन कर सकेंगे। गढ़वाल कमिश्नर ने 15 अप्रैल तक सभी कार्रदाई संस्थाओं को कार्य पूरे करने की डेडलाइन भी तय कर दी है। इसके साथ ही चारों धामों में क्षमता से अधिक तीर्थ यात्री पहुंचने से अव्यवस्था पैदा न हो, इसके लिए भी यात्री पड़ाव बनाने पर मंथन किया गया।

ऋषिकेश स्थित चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में हुई बैठक में कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने कहा कि पहली प्राथमिकता चार धाम यात्रा के सभी रूट पर सड़के सही करना है। इसके अलावा पानी, बिजली, शौचालय और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं के साथ ही खच्चरों के लिए गर्म पेयजल समेत सभी व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्णय लिया गया कि चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अगले 7 दिनों में शुरू कर दिए जाएंगे।

हरिद्वार, ऋषिकेश, कीर्ति नगर, उत्तरकाशी, व्यासी, श्रीनगर, बड़कोट और विकास नगर में यात्री पड़ाव बनाए जाएंगे। इसके अलावा यात्रा के लिए मैन्युअल रजिस्ट्रेशन हरिद्वार, ऋषिकेश, विकास नगर, उत्तरकाशी श्रीनगर, बड़कोट, गुप्तकाशी में होंगे। चार धाम यात्रा में इस बार देश के दूसरे राज्यों से ऋषिकेश, हरिद्वार और अन्य जगह मैन्युअल रजिस्ट्रेशन से पहुंचने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है।

गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रा के लिए ऑनलाइन और मैनुअल रजिस्ट्रेशन का कोटा तय कर दिया है। यात्रा के कुल रजिस्ट्रेशन में से 60% ऑनलाइन होंगे जबकि 40% ऑफलाइन किए जाएंगे। काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई गई है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि इस बार यात्रा रूटों पर हर दस किलोमीटर के दायरे में पुलिस की पेट्रोलियम टीम बाइक से गस्त करेगी। यह टीम यात्रा मार्गों पर ट्रैफिक और अन्य स्थितियों की रिपोर्ट संबंधित पुलिस चौकी-थाने के माध्यम से जिला मुख्यालय को देगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *