सस्ते में डॉलर दिलाने के नाम पर लाखों की डकैती, तीन पुलिसकर्मी भी थे शामिल

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, देहरादून: सस्ते में अमेरिकी डॉलर दिलाने के नाम पर डकैती का मामला सामने आया है. इसमें 3 पुलिसकर्मियों सहित कुल 9 आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला प्रेमनगर का है, जहां आरोपियों ने पीड़ित को सस्ते में डॉलर दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और फिर उसके पैसे छीन कर फरार हो गए. इस वारदात में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल बताए जा रहे हैं. इस मामले के दो मास्टर माइंड को रुड़की से अरेस्ट किया गया है. जिनके नाम हसीन और प्रेम प्रकाश को रुड़की से अरेस्ट किया है.।इनसे नकली डॉलर की दो गड्डियां भी बरामद की गई हैं. इनके पास से सिर्फ चार डॉलर नोट असली थे, बाकी सभी नकली डॉलर थे. एसएसपी अजय सिंह ने बताया है आरोपी स्कैन करके नकली डॉलर बनाया करते थे.

8 लाख रुपये में तय हुआ सौदा

बता दें कि, बीती दो फरवरी को पीड़ित यशपाल सिंह असवाल (निवासी ऋषिकेश) ने थाना प्रेम नगर में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वो प्रॉपटी का काम करते हैं और कुछ समय पहले उनकी मुलाकात कुंदन नेगी (निवासी चमोली) से हुई थी. कुंदन नेगी ने उनको बताया कि उसके परिचित राजेश रावत, राजेश चौहान और राजकुमार चौहान (निवासी मोरी उत्तरकाशी) के पास करीब 20,000 अमेरिकी डॉलर रखे हुए हैं, जिन्हें वो कम दाम में बदलवाना चाहते हैं. ऐसा कहकर पीड़ित को विश्वास में लेकर डॉलर का सौदा करीब आठ लाख रुपए में तय हुआ.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *