अनियंत्रित होकर पलटा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, 9 घायल

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, गोंडा: लखनऊ से मसकनवा जा रही श्रद्धालुओं से भरी मैक्सिमो बृहस्पतिवार तड़के कटरा भोगचंद किशुनदासपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में 9 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है। हादसा घने कोहरे के चलते हुआ।

बुधवार को मैक्सिमो गाड़ी लखनऊ से अखबार लेकर गोंडा के मनकापुर व मसकनवा के लिए रवाना हुई थी। बृहस्पतिवार तड़के अयोध्या पहुंचने पर दर्जन भर श्रद्धालु मैक्सिमो पर सवार हो गए। मैक्सिमो गाड़ी कटरा भोगचंद किशुनदासपुर के रास्ते मनकापुर जा रही थी। किशुनदासपुर रेलवे क्रासिंग के पास मोड़ पर घने कोहरे के चलते चालक मोड को देख नही सका और मैक्सिमो अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में मैक्सिमो सवार 9 लोग घायल हो गए। चीख पुकार सुन ‌मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी को मैक्सिमो से बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से नवाबगंज सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सीएचसी अधीक्षक डॉ विनियेश त्रिपाठी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुंदर, उनकी पत्नी मंजू, अटल बिहारी व गेंदा देवी निवासी दतौली बाजार, मनकापुर निवासी रीता देवी, धानेपुर निवासी मंजू पत्नी परशुराम की गंभीर हालत को देखते हुए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल राजेश, नंदलाल व फूलचंद का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।  ‌प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। गंभीर रूप से घायलों को अयोध्या मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। मैक्सिमो गाड़ी को सीधा करवाकर भेज दिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *