अधिवक्ता की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, उत्तर प्रदेश: के बस्ती जिले में शनिवार शाम एक अधिवक्ता का अपहरण करने के बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और बाद में एक वाहन से कुचल कर हत्या कर दी गई। दरअसल, स्कॉर्पियो सवार 8 से 10 लोगों ने पहले अधिवक्ता का अपहरण किया फिर जमकर मारपीट की। उसके बाद गाड़ी से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने बस्ती में कानून व्यवस्था और खाकी को चुनौती देते हुए इस सनसनी खेज हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गए थे। अब पुलिस ने इस वारदात के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानिए पूरी घटना 
जानकारी के मुताबिक, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब इलाके के रहने वाले अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव (50) ‘थाना समाधान दिवस’ सम्मेलन में शामिल होने के लिए कप्तानगंज गए थे। पुलिस ने बताया कि जब देर शाम चंद्रशेखर बाइक से घर लौट रहे थे तो हर्रैया थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अपहरण की सूचना जब तक पुलिस को मिलती, तब तक अपहरणकर्ताओं ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वाल्टरगंज क्षेत्र में गनेशपुर चौरवा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि भागते समय बदमाशों ने गाड़ी चंद्रशेखर के ऊपर चढा दी और कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी 
घटना की जानकारी होने पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल पहुंच गए और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। बस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि अधिवक्ता चंद्रशेखर की बहन का अपने पति रंजीत यादव से तलाक को लेकर मुकदमा जारी है और इसी मामले की पैरवी के लिए वह वहां गए थे। उन्होंने बताया कि समझौते में रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और इसी बात से नाराज रंजीत यादव और उसके भाई संदीप यादव ने अधिवक्ता का पहले अपहरण किया और हत्या करने के बाद शव फेंककर फरार हो गए। अधिकारी ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की सात टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *