सहारनपुर में कर्ज में डूबे एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने खाया जहर

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक दलित परिवार के मुखिया ने पत्नी और तीन बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस घटना में पत्नी व एक बच्चे की मौत हो गयी है जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस अधीक्षक नगर व्योम जिंदल ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली देहात के गांव नंदी फिरोजपुर निवासी दिव्यांग विकास कुमार (45) ने पत्नी रजनी (35) और तीन बच्चों छह वर्षीय परी, तीन वर्षीय पलक और डेढ़ वर्षीय विवेक को विषैला पदार्थ खिला दिया और फिर खुद ने भी जहर खा लिया। रजनी और विवेक की मौत हो गई है जबकि निजी अस्पताल में भर्ती विकास कुमार की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। परी और पलक का बाल रोग चिकित्सक के यहां उपचार जारी है।

जानकारी के मुताबिक विकास और उसकी पत्नी रजनी ने आठ फाइनेंस कंपनियों से पांच लाख रूपए का कर्ज लिया हुआ था। पिछले छह महीने से कोई किश्त जमा नहीं करने के कारण उन पर इन फाइनेंस कंपनियों का भारी दबाव था। इस स्थिति से तंग आकर कल किसी वक्त विकास ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

पुलिस के मुताबिक एक-एक कर विकास ने सभी को विषैला पदार्थ खिला दिया। इस परिवार के सभी लोग गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े मिले। गांव ननहेड़ा बुड्ढ़ाखेड़ा निवासी टैक्सी चालक बाबर ने इन लोगों को सड़क किनारे तड़फता देख सभी को अपनी कार से सीएचसी हरोड़ा में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने नाजुक हालत में सभी को जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बालक विवेक ने दम तोड़ दिया। देर रात्रि में रजनी की भी मौत हो गई। परिजन विकास और दो बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में खुद करा रहे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *