उत्तराखंड: निकाय चुनाव टिकट वितरण में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर भड़के कांग्रेस उपाध्यक्ष, उच्च स्तरीय जांच की मांग

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, उत्तराखंडः प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने स्थानीय निकाय चुनाव टिकट वितरण में पैसे लेकर हेराफेरी करने के आरोपों की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को पत्र भेजा है।

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव में कई जिलों तथा नगरों के अध्यक्षों पर टिकटों के वितरण में भ्रष्टाचार के दुर्भाग्यपूर्ण आरोप लगे हैं। इसलिए हेराफेरी के इन आरोपों की जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुशासन की कीमत पर पार्टी प्रत्याशियों के टिकट काटे जाते हैं या टिकट बदले जाते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर नगर और जिला अध्यक्षों के विरुद्ध कड़ी कारर्वाई होनी चाहिए। इन घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे कई स्थानों पर पार्टी के निष्ठावान और योग्य उम्मीदवारों को टिकट से हाथ धोना पड़ा है। कई स्थानों पर पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की सूची में जिला और नगर अध्यक्षों ने मनमानी की है और आलाकमान द्वारा घोषित प्रत्याशियों के टिकट काटकर अपनी मर्जी से सिंबल दिए गए हैं।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कई स्थानों पर पार्टी के घोषित उम्मीदवारों की सूची में जिला और नगर अध्यक्षों ने मनमानी की है और आलाकमान द्वारा घोषित प्रत्याशियों के टिकट काटकर अपनी मर्जी से सिंबल दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन के अंतिम दिन इस वजह से कई जगह लोगों के टिकट बदलने के प्रयास हुए और कई लोग पर्चा नहीं भर सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन घटनाओं को शर्मनाक बताते हुए शिकायतों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *