पौड़ीः राहुल गांधी पर दर्ज FIR के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला किया दहन

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, पौड़ीः कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर के विरोध में शुक्रवार को पौड़ी जिले के कलेक्ट्रेट के पास केंद्र सरकार का पुतला दहन किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों का आरोप है कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी के खिलाफ गलत तरीके से एफआईआर दर्ज की है और उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतंत्र पर हमला बताते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया।

दरअसल, बीते गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मुक्की कांड को लेकर दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। इसके चलते कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार ने राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसी के विरोध में पूरे देशभर में, सभी प्रदेश मुख्यालयों और जनपदों में पुतला दहन का कार्यक्रम किया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर जिला अध्यक्ष कांग्रेस विनोद नेगी ने कहा कि संसद कार्यवाही के दौरान प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी सांसदों ने झूठे आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि जो भाजपा के कथाकथित सांसद थे, उन्हें जब आईसीयू में लेकर गए तो उनके द्वारा बयान दिया जाता है कि राहुल गांधी निर्दोष है। लेकिन, इसके बावजूद भी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं, जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने आंबेडकर पर गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर भी भाजपा की आलोचना की है। इसके अलावा विनोद नेगी ने कहा कि लोकतंत्र देश में विपक्ष को अपने मुद्दे उठाने का पूरा हक है। ऐसे में यदि सरकार के द्वारा किसी जन नेता का अपमान किया जाएगा, तो संबंधित पार्टियां उसका जमकर विरोध करेगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *