चारधाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश
स्वदेशी टाइम्स, देहरादूनः आगामी 2025 में शुरू होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस मौके पर सभी अधिकारियों को चार धाम यात्रा व्यवस्था को अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, इस बैठक में पीडब्ल्यूडी स्वास्थ्य विभाग, पेयजल, पशुपालन, आपदा, परिवहन, एनएचआई समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली यात्रा में जो कमी रह गई थी, वह आगामी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, उसके लिए भी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार धाम यात्रा प्राधिकरण पर भी सरकार आगे बढ़ रही है और जल्द ही प्राधिकरण बनकर तैयार हो जाएगा। शीतकालीन सत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने जीएमवीएन के होटलों में 25% छूट देने का निर्णय भी लिया है।
सीएम धामी ने राज्य के शीतकालीन पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं, आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं, स्वच्छता और सुरक्षित आवास की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी भी अभी से शुरू कर दी गई है, ताकि तीर्थ यात्रियों को कोई कठिनाई न हो।