बरेली: पथरी के ऑपरेशन के दौरान, डॉक्टर ने मरीज की काट दी गलत नस

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स, बरेली : शहर के एक और अस्पताल के खिलाफ मरीज की जिंदगी से खिलवाड़ करने की शिकायत की गई है। आरोप है कि पित्ताशय की पथरी के ऑपरेशन के दौरान मरीज को अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने एनेस्थीसिया दिया, इसके बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन करते वक्त गलत नस काट दी। अब मरीज जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। सीएमओ ने इस शिकायत पर जांच का आदेश दिया है।

बिथरी ब्लॉक के गांव मनेहरा निवासी शरीफ अहमद का कहना है कि उनके भाई रईस अहमद के पित्ताशय में पथरी थी। उन्हीं के गांव का शादाब हरूनगला स्थित महेशनाथ अस्पताल में पैथोलॉजी लैब चलाता है जिसके कहने पर उन्होंने रईस को 12 सितंबर को वहां ले गए। अस्पताल संचालक दीपक पटेल से बात होने के बाद उन्होंने 21 हजार रुपये बतौर एडवांस जमा कर रईस को भर्ती करा दिया। शरीफ का आरोप है कि ऑपरेशन के दिन रईस को एनेस्थिसिया देने के लिए कोई डॉक्टर नही बुलाया गया। अस्पताल के ही एक कर्मचारी ने उन्हें नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद अस्पताल संचालक के साथ एक डॉक्टर ने ऑपरेशन कर रईस को डिस्चार्ज कर दिया।

आरोप है कि ऑपरेशन के बाद तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने रईस को दूसरे अस्पताल में दिखवाया जहां जांच में पता चला कि ऑपरेशन के दौरान रईस के शरीर में कोई गलत नस कट गई है। वह दोबारा महेशनाथ पहुंचे तो संचालक दीपक पटेल और ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने गलती स्वीकार की और दवा देकर जल्द ठीक कर देने की बात कहकर उन्हें लौटा दिया। इसके बाद भी रईस की हालत बिगड़ती चली गई।

फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर पैसे हड़पने का भी आरोप
शरीफ ने सीएमओ से की शिकायत में अस्पताल संचालक दीपक पटेल पर उनके भाई रईस अहमद का अंगूठा लगवाकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनवा लेने और उनके इलाज का सरकारी पैसा भी निकालकर हड़प लेने का आरोप लगाया है। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने पूरे मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित कर दी है। जांच टीम में डिप्टी सीएमओ डॉ. लईक अहमद और सर्जन डॉ. जयप्रकाश शामिल हैं। डॉ. लईक अहमद अंसारी ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। हर बिंदु पर गहनता से जांच की जाएगी।

आरोप गलत हैं, हमारे यहां मरीज का ऑपरेशन हुआ था लेकिन अब उनका इलाज हमारे यहां नही चल रहा है। जब वह दिखाने आएंगे, तभी हम कुछ ठीक से बता पाएंगे। अगर इलाज की जरूरत है तो बिल्कुल किया जाएगा लेकिन इसके लिए मरीज को अस्पताल आना पड़ेगादीपक पटेल, संचालक महेशनाथ अस्पताल।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *