बरेली: गांव में नहीं हुई किसी की मौत, फिर भी जलती दिखी चिता
स्वदेशी टाइम्स, देवरनियां : देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार तड़के श्मशान भूमि में एक जलती चिता देखी गई, जबकि गांव में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। जिससे हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो 90 फीसदी जल चुके शव की हड्डियों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार अल सुबह गिरधरपुर गांव की श्मशान भूमि में एक चिता जल रही थी, जबकि गांव में किसी की मृत्यु की जानकारी नहीं है। इसके साथ ही हिंदू -रीति रिवाज के तहत रात में अंतिम संस्कार नहीं होता है। ग्रामीणों की सूचना पर यूपी 112 और देवरनियां प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पहुंचे। ग्रामीणों से जानकारी जुटाई, मगर किसी की मृत्यु होने की बात सामने नहीं आई। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए।
90 फीसदी जल चुके शव की हड्डियां एकत्र करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जहां से उसकी डीएनए जांच कराई जाएगी। वहीं गांव में ऑनर किलिंग की अफवाह भी दिन भर उड़ती रहीं, हालांकि इसके कोई साक्ष्य नहीं मिले। उनके मुताबिक इस बिन्दु पर भी जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद हड्डियों का पंचनामा भरकर डीएनए जांच के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस गहनता से जांच कर रही है।