बरेली: 10 दिन से लेखपाल लापता, डीएम कार्यालय पहुंची मां हुई बेहोश
स्वदेशी टाइम्स, बरेली: लेखपाल के पद पर तैनात फरीदपुर निवासी युवक 10 दिन से लापता है। डीएम से बेटे की बरामदगी के लिए कार्यालय पहुंची उसकी मां मोरकली अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। महिला के बेहोश होने की सूचना पर डीएम रविंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस से महिला को जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया।
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महिला की हालत अब स्थिर है। ईएमओ डॉक्टर वैभव शुक्ला ने बताया कि महिला की बीपी समेत अन्य जांच की गईं है, अब हालत ठीक है। परिजनों ने बताया कि बेटे के अपहरण के गम में बीते 10 दिन से कुछ खाया नही है जिसके चलते तबियत बिगड़ी।