Bareilly: बीमार सिपाही को आपत्तिजनक सलाह देने पर, SSP ने किया निलंबित
स्वदेशी टाइम्स, बरेली : बीमार सिपाही को आपत्तिजनक सलाह देने वाले देवरनिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और ऑडियो वायरल करने वाले सिपाही मयंक सिरोही और अंकित कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार की जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की गई।
देवरनिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बीमार सिपाही सुरेन्द्र कुमार के साथ इलाज के लिए आपत्तिजनक सलाह दी थी। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सीओ बहेड़ी को जांचा सौंपी थी। सीओ ने जांच में पाया कि ऑडियाे 26 अक्टूबर का है। इसमें देवरनिया इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने सिपाही अंकित कुमार को अपने मोबाइल फोन से डेंगू पीड़ित सिपाही सुरेन्द्र कुमार से बात कराने के लिए कहा था। सिपाही अंकित कुमार और मयंक सिरोही की तरफ से ऑडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसकी वजह से इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और सिपाही अंकित और मयंक को निलंबित कर दिया गया।