उत्तराखंड: सोलर प्लांट और रूफटॉप प्लांट से पैदा बिजली के दाम गिरे
स्वदेशी टाइम्स, उत्तराखंड: प्रदेश में व्यावसायिक उत्पादन के लिए लगाए जाने वाले सोलर पीवी प्लांट और घर की छतों पर लगने वाले सोलर रूफटॉप प्लांट से पैदा होने वाली बिजली के दाम गिर गए हैं। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने सोलर प्लांट की लागत कम होने के मद्देनजर ये फैसला सुनाया है। नई दरें जारी कर दी गई हैं। नियामक आयोग में अध्यक्ष एमएल प्रसाद और सदस्य विधि अनुराग शर्मा की पीठ ने मामले की सुनवाई के दौरान पाया कि रूफटॉप सोलर पावर प्लांट की लागत घट गई है।
10 किलोवाट तक के प्लांट की लागत 47,691 रुपये से घटकर 43,063 रुपये प्रति किलोवाट, 10-100 किलोवाट श्रेणी में 43,753 रुपये से घटकर 39,507 रुपये प्रति किलोवाट, 100-500 किलोवाट श्रेणी में 41,276 से घटकर 37,271 रुपये प्रति किलोवाट और 500 किलोवाट से एक मेगावाट श्रेणी में लागत 40,074 से घटकर 36,185 रुपये प्रति किलोवाट तक आ गई है।
इसी प्रकार व्यावसायिक तौर पर लगने वाले सोलर पीवी प्लांट की लागत भी तीन करोड़ 45 लाख प्रति मेगावाट से घटकर तीन करोड़ आठ लाख प्रति मेगावाट हो गई है। लागत घटने के कारण आयोग ने इनसे पैदा होने वाली बिजली के दाम भी घटा दिए हैं। सोलर पीवी प्लांट के दाम 4.46 रुपये से घटकर 4.25 रुपये प्रति यूनिट हो गई है।