यात्रियों की लापरवाही से रेलवे विभाग हुआ मालामाल, टिकट चैकिंग के दौरान कुल 22,242 रेलयात्री बिना टिकट

Spread the love

रेलवे के द्वारा कई बार टिकट चैकिंग अभियान चलाए जाते है। जिसमें हजारों की संख्या में लोग बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाते है। पकड़े गए यात्रियों के द्वारा टिकट चैकिंग स्टाफ फाइन के रुप में पैसे लेते है। जिससे रेलवे को जाने-अनजाने में अच्छी खासी आमदनी हो जाती है। कुछ ऐसा ही मामला आया है उतर रेलवे के फिरोजपुर मंडल से यहां टिकट चैकिंग के दौरान लगभग 2 कोरड़ रुपए का राजस्व वसूला गया है।

टिकट चैकिंग के दौरान 2 करोड़ रूपए वसूला गया 
दरअसल, उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने वीरवार को कहा कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चैकिंग दल द्वारा सभी वास्तविक रेल उपयोगकर्ताओं को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए टिकट रहित और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए ट्रेनों में गहन टिकट जाँच किया जाता है। मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ एवं मुख्य टिकट निरीक्षकों द्वारा अगस्त, 2024 के दौरान ट्रेनों में टिकट चैकिंग के दौरान कुल 22,242 रेलयात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते हुए पाए गए एवं उनसे जुर्माने के तौर पर लगभग 02 करोड़ रूपए का राजस्व वसूल किया गया। इससे फिरोजपुर मंडल के आय में वृद्धि हुई है जो कि टिकट चैकिंग स्टाफ द्वारा किया गया सराहनीय कार्य है।

रेलवे ने सरप्राइज टिकट चैकिंग अभियान भी चलाए
रेलवे अधिकारियों ने भी ट्रेनों में यात्रियों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए लगातार सरप्राइज टिकट चैकिंग अभियान भी चलाए, जिसमें यात्रियों को उचित टिकट लेकर ट्रेन में सफ़र करने की सलाह दी गई। मंडल के रेलवे स्टेशनों को साफ़-सुथरा बनाए रखने तथा आम जनता को स्टेशनों पर गंदगी फैलाने से रोकने एवं उनको साफ-सफाई के प्रति जागरूक बनाने के लिए मंडल के मुख्य स्टेशनों पर नियमित जाँच की जाती है। इसके फलस्वरूप अगस्त माह में 476 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने के कारण (एंटी लिटरिंग एक्ट) उनसे 79 हजार रूप‌ए से अधिक वसूल किए गए। साथ ही समय-समय पर साफ़-सफाई के प्रति रेलयात्रियों को जागरूक करने हेतु सफाई अभियान भी चलाया जाता है।

रेल प्रबंधक ने बताया की चैकिंग अभियान जारी रहेंगे
मंडल रेल प्रबंधक संजय साहू ने बताया कि फिरोजपुर मंडल में टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेंगे। टिकट चैकिंग का मुख्य उद्देश्य रेलवे टिकटों की बिक्री में सुधार और कोई भी यात्री बिना टिकट लेकर यात्रा न करें अर्थात् फिरोजपुर मंडल में शून्य टिकट रहित यात्रा का लक्ष्य रखा गया है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ रेल राजस्व में बढ़ोतरी के साथ-साथ यात्रियों की मदद कर सामाजिक कर्त्तव्य भी निभाते हैं, कार्य के प्रति समर्पित टिकट चेकिंग स्टाफ के मनोबल को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया जाता हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *