बार‍िश में हुड़दंग और राहगीरों से अभद्रता मामले में 4 ग‍िरफ्तार , पूरी पुल‍िस चौकी सस्‍पेंड

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स , लखनऊ ; लखनऊ में ताज होटल के पास बने अंडरपास के पास बारिश से जलभराव के बाद राहगीरों व वाहनों के साथ हुड़दंगई और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों के मामले में पुल‍िस ने एक्‍शन ल‍िया है। पुल‍िस ने अराजक तत्‍वों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए अब तक चार लोगों को ग‍िरफ्तार क‍िया है।

इसके साथ ही प्रथम दृष्ट्या लापरवाही सामने आने पर स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। साथ ही स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

थाना गोमती नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। पुल‍िस ने अभी तक चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर धाराओं में वृद्धि की गई है। पुल‍िस का कहना है क‍ि शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्‍द कर ली जाएगी।

लंबे समय बाद हुई बारिश में जहां बुधवार को लोग राहत महसूस कर रहे थे, वहीं ताज होटल के पास कुछ शोहदों ने राजधानी को शर्मसार कर दिया। पाश इलाके गोमतीनगर के ताज अंडरपास के ये शोहदे न सिर्फ एक घंटे तक उपद्रव मचाते रहे, बल्कि महिलाओं से भी बदसलूकी करते रहे।

एक महिला और उसके साथी को बाइक से गिराकर छेड़खानी की। घटना के समय पुलिस का कहीं अता-पता नही था, जबकि एसीपी और एडीसीपी का कार्यालय कुछ दूरी पर ही है। रात को गोमतीनगर पुलिस ने सीसी फुटेज के आधार पर चिह्नित कर आरोपित पवन यादव और सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया था।

शोहदों ने बच्चों व बुजुर्गों को भी पानी में धकेला। किसी पर गंदा पानी और कीचड़ फेंका। वाहनों के बंपर और शीशे पर लात-घूंसे भी मारे। उपद्रवी करीब एक घंटे तक पूरे इलाके को बंधक बनाकर मनमानी करते रहे लेकिन पुलिस नदारद दिखी।

जब एक्स और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुड़दंग की तस्वीरें ट्रेंड करने लगी तो गोमतीनगर पुलिस पहुंची। पुलिस ने बाद में एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सब सामान्य हो गया और लोगों को वहां से हटा दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *