हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य को अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

स्वदेशी टाइम्स , नई दिल्ली ; भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा-सा वीडियो शेयर कर अपने बेटे अगस्त्य को जन्मदिन की बधाई दी हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अगस्त्य अपने पिता के हर एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों को एक साथ खेलते हुए देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बेटे अगस्त्य को जन्मदिन पर बधाई देते हुए हार्दिक ने इमोशनल नोट भी लिखा।
हार्दिक पांड्या ने बेटे अगस्त्य को जन्मदिन पर खास अंदाज में किया विश
दरअसल, हार्दिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बेटे अगस्त्य को जन्मदिन विश करते हुए उन्हें अपना “पार्टनर इन क्राइम” भी बताया। हार्दिक पांड्या ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ाते हो! जन्मदिन की शुभकामनाएं माय पार्टनर इन क्राइम। मेरे पूरे दिल और मेरे अगू।
हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य को कितना प्यार करते हैं। ये उनके सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर देखकर ही साफ पता चलता हैं। नताशा स्टेनकोविक के तलाक के बाद हार्दिक अब अगस्त्य से दूर हो गए है, लेकिन बेटे अगस्तय के लिए उनका प्यार कम नहीं हुआ है।
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद सर्बिया चले गई नताशा
हार्दिक पांड्या के साथ तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक मुंबई छोड़कर सर्बिया चली गई थीं। मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें बेटे अगस्तय के साथ स्पॉट किया गया था। अब वह भारत लौटेगी या नहीं, इसकी कोई जानकारी नहीं है। नताशा आए दिन अपने बेटे के साथ घूमते हुए नजर आ रही है। वह सोशल मीडिया पर बेटे अगस्त्य के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रही है।
हाल ही में वह बेटे के साथ पार्क गई थी, जिसकी तस्वीर पर हार्दिक ने दो बार कमेंट किए थे। इससे ये पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी भी कड़वाहट हुई हो, लेकिन बेटे अगस्त्य के लिए नताशा-हार्दिक अभी भी एक हैं।