23 अगस्त से होगी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा, नकल करने पर 1 करोड़ का जुर्माना

Spread the love

स्वदेशी टाइम्स , नई दिल्ली ; यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती सीधी भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के फिर से आयोजन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड द्वारा आज यानी बृहस्पतिवार, 25 जुलाई को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक लिखित परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा।

UP Police Constable Re-Exam 2024 Date: हर पाली में 5 लाख अभ्यर्थी

उम्मीदवारों ने ध्यान देना चाहिए कि इस बार UPPRPB ने उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन कुल 5 दिन में किए जाने की घोषणा की है। परीक्षा इन घोषित तिथितों पर 2 पालियों में आयोजित की जानी है। प्रत्येक पाली में अधिकतम 5 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

बता दें कि इससे पहले UPPRPB ने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन दो दिनों में 17 व 18 फरवरी को किया गया था, लेकिन पेपर लीक की सामने आई घटना के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द करते हुए 6 माह के भीतर फिर से आयोजित किए जाने के निर्देश जारी किए थे।

UP Police Constable Exam 2024: नकल या पेपर लीक पर 1 करोड़ का जुर्माना

UPPRPB ने इस बार यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के कड़े कदम उठाए जाने की घोषणा की है। बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक अनुचित साधनों के प्रयोग करने, नकल करने या कराने, प्रश्न-पत्र का प्रतिरूपण करने या प्रकट करने या प्रकट करने का षडयंत्र करने, आदि में दोषी पाए जाने पर एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना और आजीवन कारावास या दोनों ही सजा हो सकती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *